मसूरी में बने सबसे महंगे शौचालय में भी है महा-भ्रष्टाचार:अफसर अली






मसूरी।  जिले का सबसे महंगा सार्वजनिक शौचालयों के अंतर्गत ग्राम मसूरी में बनाया गया शौचालय बंद पड़ा है। निर्माण होने के बाद से यह शौचालय जनता के काम भी नहीं आया।



        गौरतलब है कि सरकारी नियम के विरुद्ध  यह सुलभ शौचालय सरकारी स्कूल की जमीन पर बनाया गया है। जबकि सरकारी स्कूल की जमीन इस्तेमाल के लिए पहले ही काफी छोटी है। जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों का अधिकारियों और प्रतिनिधियों द्वारा दुरुपयोग किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी धन का दुरुपयोग का मसूरी में बना यह शौचालय इसका जीता जागता उदाहरण है। वाउचर में इस शौचालय के निर्माण में आया खर्चा 875711 रुपये है। सरकारी मद में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार पंचायत निधि में हो रहा है। हम सरकार से मांग करते हैं कि शौचालय निर्माण में हुए व्यापक भ्रष्टाचार की निष्पक्ष और तुरंत जांच हो।  दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और और मिलीभगत में शामिल प्रतिनिधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मसूरी निवासी अफसर अली का कहना है कि जनहित में मसूरी में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए वे सरकारी दफ्तरों का दरवाजा खट खटाएंगे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours