एक दिवसीय अनशन व उपवास पर बैठे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता।






सोनभद्र किसान विरोधी बिल के खिलाफ बढ़ते जन आंदोलन को रोकने के लिए अध्यक्ष को रविवार शाम से ही घर के अंदर नज़रबंद कर दिया।जिले के कार्यकर्ताओं को जब पता चला सुबह अध्यक्ष के आवास पर सैकड़ो की संख्या पहुंचे, और जब जिला मुख्यालय की ओर जाने का प्रयास करने लगे , *कोतवाल अंजनी कुमार राय* के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ किसानों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को  जिला अध्यक्ष नीरज पांडे के ब्रह्म नगर रावटसगंज आवास पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं को  अंदर नंजरबंद  किया गया!आम पार्टी कार्यकर्ताओ का माने तो अन्नदाता किसानों के लिए आज आम आदमी पार्टी को, पुलिस एक दिवसीय अनशन और उपवास भी करने से रोक सकती है 

 जिला अध्यक्ष नीरज पांडे जी ने कहा भाजपा जमाखोरों के लिए जमाखोरी का कानून लाई है। जिला महासचिव रमेश गौतम ने कहा मोदी को झुकना पड़ेगा किसानों को एमएसपी देना पड़ेगा। उपाध्यक्ष देवेंद्र पांडे ने कहा मोदी अन्नदाता किसानों और उनके समर्थकों को जेल में डालने का काम कर रही है। विधानसभा प्रभारी राजकुमार मौर्य ने कहा मोदी सरकार अंबानी अडानी का गुलाम है। किसानों के अधिकार को छीन कर उद्दोगपति के झोली में डालने का काम कर रही है। छात्र नेता अध्यक्ष अनुराग पांडे ने कहा अन्नदाता के अधिकार को देना ही पड़ेगा। यूथ विंग के नेता विजय कुमार गुप्ता ने कहा  ये किसान बिल नहीं उद्योगपतियों के लिए बनाया गया बिल है। श्रीकांत त्रिपाठी पार्टी संरक्षक ने कहा यह किसानों के लिए मौत का फरमान है यह बिल नहीं किसानों के लिए फांसी है।अनशन में मुनव्वर खान विवेक कुमार विजय गुप्ता विजेंद्र पांडे ओला शिशिर त्रिपाठी कमला प्रसाद समीर खान दिनेश पटेल राजेंद्र मौर्य रिजवान खान शिवदत्त सुरेश शुक्ला इत्यादी मौजूद रहे


सोनभद्र राजेश शर्मा के साथ अवधेश शुक्ला रिपोर्ट

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours