पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सोनभद्र ने किया रवि सिंह को सम्मानित


रेणुकूट-सोनभद्र(उत्तर प्रदेश):- रेणुकूट सोनभद्र उत्तर प्रदेश के निवासी रवि सिंह पुत्र श्री महामाया प्रसाद सिंह को आज पुलिस अधीक्षक महोदय सोनभद्र ने अपने कार्यालय में वर्ल्ड ताइक्वांडो ऑनलाइन इंटरनेशनल क्योरूगी ट्रेनिंग प्रोग्राम में सफल होने पर उन्हें अपने कार्यालय में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा साथ ही बधाई दी और कहा कि आप इसी तरह से आगे बढ़ते रहें और आगे जाकर अपने भारत देश का जनपद सोनभद्र का नाम रोशन करें। रवि सिंह ने इसका श्रेय अपने पिता श्री महामाया प्रसाद सिंह जो कि हिंडालको बॉयलर को जनरेशन प्लांट में कार्य करते हैं उन्हें तथा अपनी माता को दिया। साथ ही साथ उन्होंने अपने गुरु को भी प्रणाम किया और उन्हें भी इसका श्रेय दिया कि उन्होंने इस लायक रवि को बनाया। यह कार्यक्रम 22 व 23 सितंबर 2020 को पैरेस देश में आयोजित हुआ था जो कि 22 देशों के रेफरी के बीच में हुआ था जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व रवि सिंह ने किया था। इस कार्यक्रम में सफल होने पर रवि सिंह को बधाई देने वालों में शंभूनाथ सिंह ए.एस.ओ.सी. स्काउट कानपुर मंडल,  राजेश कुमार प्रजापति ए.एस.ओ.सी. स्काउट आगरा मंडल, शेषनाथ तिवारी अध्यक्ष मां मैत्रायणी योगिनी इंटर कॉलेज, सुनील कुमार सिंह  डी.ओ.सी. सोनभद्र  स्काउट, शैलेंद्र कुमार मिश्र ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट म्योरपुर, प्रतिभा पाण्डेय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरी, स्नेहा सिंह युवा लीडर गाइड जनपद सोनभद्र, बी.के.महादेव ब्लॉक स्काउट  शिक्षक नगवा, अनवर हुसैन डी.टी.सी. स्काउट सोनभद्र, सत्यनारायण कनौजिया ए.एल.टी. स्काउट सोनभद्र उपस्थित रहे।साथ ही साथ सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी रवि सिंह को बधाई दी। रवि सिंह को आगे बढ़ता देख उनके पास पड़ोसियों व उनके इष्ट मित्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours