अधिवक्ताओं ने राय शुमारी कर  दोनों बार का विलय करने का रखा प्रस्ताव




संवाददाता।
धौलाना । तहसील में वर्षों से  अधिवक्ताओं के बीच आपसी मनमुटाव के बाद बनी  अलग-अलग यूनियन से जुड़े अधिवक्ताओं ने देर शाम एक  सर्वसम्मति से एक राय होकर एक यूनियन के बैनर तले जुड़कर काम करने का आह्वान किया है।पूर्व बार अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार सिसोदिया ने कहा कि अधिवक्ताओं की एकता को सामूहिक रूप से प्रदर्शित करने के लिए दोनों बार का विलय कर एक एक ही  बार एसोसिएशन प्रचलन में लाई जाए । जिससे अधिवक्ताओं के हितों पर कुठाराघात ना हो सके। अधिवक्ता खीमचंद खुराना ने कहा कि अधिवक्ताओं ने अपने विवेक से यह सही निर्णय लिया है इससे सभी अधिवक्ताओं में एकजुटता होगी।तथा कार्यों को नई गति मिलेगी ।कभी-कभी अलग-अलग निर्णयों के कारण एकजुटता का परिचय नहीं मिल पाता था। लेकिन अब एक बार एसोसिएशन हो जाने से यह समस्या जड़ मूल से समाप्त हो जाएगी।
वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि वर्तमान में धौलाना में दो बार एसोसिएशन काम कर रही हैं। दोनों बार एसोसिएशन में कई बार आपसी समन्वय न हो पाने की अवस्था में एक निर्णय नहीं हो पाता था। जिस कारण अधिवक्ताओं की अलग अलग निर्णय सामने आ जाते थे। जिस कारण अच्छे संकेत नंही हो पाते थे। इन दुष्परिणामों को देखते हुए अब अधिवक्तागण ने एक बार गठित किए जाने को लेकर रायशुमारी की। जिसमें 59 वकीलों ने प्रतिभाग किया ।5 अधिवक्ताओं ने कोई रायशुमारी नहीं दी ।एक अधिवक्ता ने कहा की जैसी स्थिति है वैसी ही रहनी चाहिए। लेकिन 53 अधिवक्ताओं ने दोनों बार एसोसिएशन के विलय होकर एक बार होने की बात पर समर्थन दिया। बहुमत में राय शुमारी से यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अब धौलाना तहसील में एक बार ही होगी।विदित हो कि अभी तक बार दो संस्थान एसोसिएशन धौलाना तथा अधिवक्ता बार एसोसिएशन धौलाना अपना अपना कार्य कर रही हैं । इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील सिसोदिया  विक्रम सिंह, सुरेंद्र तोमर राजीव शर्मा समेत अन्य अधिवक्ताओं ने बताया कि धौलाना तहसील में विधिक कार्य करने के लिए कुल 60 अधिवक्ताओं को चैंबर्स आवंटित किए गए। अधिवक्ताओं को अलग-अलग बार एसोसिएशन में शामिल किए जाने से अधिवक्ताओं की एकता पर प्रभाव पड़ रहा है। इस संदर्भ में आज सभी अधिवक्ताओं को से एक बार एसोसिएशन का संचालन करने का आह्वान करते खुला मत देने की अपील की गई थी ।बता दें कि वर्तमान में धौलाना में अधिवक्ता बार एसोसिएशन एवं बार एसोसिएशन तहसील धौलाना नाम से दो बार संचालित हैं ।आए दिन विरोधाभास के चलते दोनों बार से जुड़े अध्यक्ष अपने अपने अपनी अपनी सुविधाओं के अनुसार न्याय कार्यों से व्यस्त रहने और हड़ताल का फरमान सुना देते हैं। जिसके चलते अधिवक्ताओं को विधिक कार्य से वंचित होकर आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है वही वाद कार्यों को भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours