ग्राम पंचायत मसूरी में केरल बाढ़ पीडिततो के  लिए पैदल यात्रा करके चंदा जमा करने की मुहिम शुरू की जिसमे ग्राम पंचायत सदस्य व सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्रामवासियो का मिला सहयोग







गाजियाबाद! ग्राम पंचायत मसूरी में केरल बाढ़ पीडित तो के  लिए पैदल यात्रा करके चंदा जमा करने की मुहिम शुरू की जिसमे ग्राम पंचायत सदस्य व सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्रामवाशियो  का सहयोग मिला ये मुहिम अगले तीन दिन तक चलेगी जो चंदा जमा होगा वो सारा पैसा जिला अधिकारी जी गाजियाबाद  के माध्यम से केरल बाढ़ पीडितो तक पहुँचा जायेगा आप से निवेदन करता हूँ ज्यादा से ज्यादा अपना योग दान भी दे ओर अोर अपनी उपस्थिति दर्ज कराये आप की अति कृपया होगी (ईस मोके पर उपस्थिति रहे)  डाँ मुजीब रहमान  सुनील पालीवाल बालमिकी मो0 आरिफ मो0 शाहिद एडवोकेट जावेदखाँन राशीद भाई मो0अफसर भाई  नूर मौ0सेफी जी डाँ विनोद जी ईस मोके पर एडवोकेट साहब श्री अययूब अली जी से भी मुलाकात हुई वकील साहब ने चंदा भी दिया ओर सभी लोगो का
होसला बढ़ाया साथ ही  सभी लोगो से  ऐसे  कार्य मे  अपना योग दान देने की अपील की हम धन्याबाद देते उन सभी लोगों का जो लोग हमे सहयोग कर रहे हैं कुछ छाया चित्र चंदा देने वालो के सभी का हृदय से धन्यवाद

तरीकत चौधरी रिपोर्ट
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours