'कोरोना की मार से निकला पढ़ाई का नया मार्ग'




गाजियाबाद।आदित्य वर्ल्ड सिटी स्थित सेंट ज़ेवियर्स हाई स्कूल ग़ाज़ियाबाद  के तत्वावधान में बुधवार  को आयोजित वेबिनार में कोरोना संक्रमण काल में बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

वेबिनार में अभिनेत्री और पेरेंट् एक्सपर्ट  कनु प्रिया ने अभिभावकों के सवालों का जवाब दिया l इस वेबीनार में 8 हज़ार लोग  जुड़े l वेबिनार 1 घंटे स्कूल फेसबुक पर चला अभिभावक को अपने सभी सवालों का जवाब मिला जिससे वह संतुष्ट हो पाये l

 कोरोना के दौरान ही ऑनलाइन संवाद के नए मंच के रूप में उभरे वेबिनॉर के माध्यम से घर बैठे इन लोगों ने शिक्षा पद्धति के वर्तमान स्वरूप और संभावना पर अपने विचार रखे। 'कोरोना की मार से निकला पढ़ाई का नया मार्ग' विषयक वेबिनॉर पर स्कूल निर्देशक शिलोना अग्रवाल का कहना था कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों के भटकाव को रोकने में ऑनलाइन टीचिंग को काफी कारगर कहना चाहिए। प्रिंसिपल नंदिता अग्रवाल ने कहा कि  कम से कम बच्चे घर में ही अपने को स्कूली वातावरण से मानसिक रूप में जोडऩे को अभ्यस्त हुए।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours