शिक्षण संग्रह से शिक्षक का कौशल विकास होगा, देवांकुर


गाजियाबाद। प्रदेश के महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी की अध्यक्षता में परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों के लिए मिशन प्रेरणा प्रश्नोत्तरी ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जनपद गाजियाबाद के एसआरजी देवांकुर भारद्वाज ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा 15 जून को पहली बार संपन्न कराई गई थी। जबकि 22 मई को द्वितीय चरण के बाद और 1 जून से तीन चरण चालु है। भविष्य में भी ऑनलाइन परीक्षा का सिलसिला जारी रहेगा। देवांकुर का कहना है कि प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाने और प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शासन द्वारा तीन मॉडल भेजे गए हैं। जिनमें आधारशिला, ध्यानाकर्षण और शिक्षक संग्रह शामिल हैं। यह ऑनलाइन परीक्षा सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए नियमित रूप से कराई जा रही है।

      बता दें कि भोजपुर ब्लॉक के सहायक अध्यापक पद पर रहते हुए देवांकुर ने एकेडमिक रिसोर्स पर्सन और स्टेट रिसोर्स पर्सन के पद पर रहते हुए पाठ योजना निर्माण में राज्य पुरस्कार प्राप्त किया है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours