पुलिस क्राइम कंट्रोल करते हुए जनसेवा में जुटी है, धर्मेंद्र चौहान सीओ सदर



मसूरी ( गाजियाबाद)। क्षेत्राधिकारी सदर ने ग्रामीणों को अनलॉक के निर्देशों का पालन करने पर जोर देते हुए अपराधियों को भी ललकारा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचते हुए लोग यात्रा करें और दुकानों पर भी दूरी बनाकर रखें।

          क्षेत्राधिकारी सदर चौहान के नेतृत्व में मसूरी थाने प्रांगण में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।  क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के चलते हमें प्रसन्नता है कि हम क्राइम के अलावा जन सेवा में भी जुटे हैं। पुलिस जहां एक ओर क्राइम पर नजर रख रही है। वहीं दूसरी ओर जनता की सेवा में भी जुटी है। उन्होंने कहा कि जनता अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। उन्होंने बताया कि दुकान 10 से 5 बजे तक ही खुलें। दो पहिया वाहन पर एक ही यात्री सफर करें। बाहर निकलने से पहले मुंह पर मास्क लगाएं।  सीओ सदर ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो जेल जाएं या फिर क्षेत्र से बाहर निकल जाएं।  इस अवसर पर एसएचओ मसूरी उमेश पंवार भी मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours