परिषदीय शिक्षकों का 10 दिवसीय वेबीनार हुआ संपन्न


गाजियाबाद। परिषदीय शिक्षकों के लिए आयोजित एडुलीडर्स टीम, गाज़ियाबाद द्वारा संचालित 10 दिवसीय वेबिनार में समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि एडी बेसिक, मेरठ राजेश श्रीवास ने 142 प्रतिभागियों  आशीर्वचन दिया। उन्होंने शिक्षा की नई टेक्निक द्वारा शिक्षण कार्य कराने पर बल दिया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी ने स्व प्रेरित शिक्षकों की इस नई पहल का स्वागत किया।  समापन समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी और डीसी गौरव त्यागी ने भी अध्यापकों को साधुवाद दिया। वेबिनार में परिषदीय शिक्षकों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागी अध्यापकों का ऑनलाइन टेस्ट भी लिया गया। 60 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले सफल शिक्षकों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए। वेबिनार ऐडमिन नीरव शर्मा ने  सभी अधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
         समापन समारोह  के अवसर पर  अधिकारियों के सम्मुख एसआरजी देवांकुर भारद्वाज ने ब्लूम टेक्सोनॉमी, लर्निंग आउटकम, सक्सेस क्रायटीरिया, रुब्रिक्स व आइटम फारमेशन और मेटाडेटा आदि को ब्रीफ किया।  इस अवसर पर एसआरजी पूनम शर्मा, देवांकुर और विनीता त्यागी, लैंग्वेज एक्सपर्ट सुषमा तिवारी, कोर टीम सदस्य वाणी शर्मा, नीतू शर्मा, आवृति अग्रवाल, ओजस्विनी, काजल शर्मा, लता, अनुराधा, ऋषि कुमार ने भी सहयोग दिया।

फोटो:  एडी बेसिक मेरठ, राजेश श्रीवास और वेबिनार सदस्य
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours