लोगो को कोरोना से बचाने के लिए शहज़ाद ने सरधना थाने में की सैनिटाइजर करने की मशीन गिफ्ट



सरधना (मेरठ) नगर के मोहल्ला जोगियान निवासी शहज़ाद ने अपने हाथो से बनाई गई सैनिटाइजर करने वाली मशीन सरधना थाने को बतौर गिफ्ट भेंट की है। जिसके बाद थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार मालिक ने शहज़ाद के इस पुनित कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानव सेवा के लिए सभी को आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए मानव सेवा ही राष्ट्र सेवा है। नगर के मोहल्ला जोगियान निवासी शहज़ाद ने मोहल्ला बेलदारान में हमजा वैल्डिंग वर्क्स के नाम से दुकान कर रखी है। देश में आई कोरोना महामारी से बचाव के लिए जहाँ सोशल डिस्टेंस को जरुरी माना गया है वही सैनिटाइजर की भी विशेष भूमिका मानी गयी है। जिसके चलते शहज़ाद ने पैर से चलने वाली सैनिटाइजर मशीन को तैयार किया है। शहज़ाद ने कोरोना योद्धा के रूप में ट्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों और अपनी पीड़ा से निजात और इन्साफ पाने के लिए थाने में पहुँचने वाले लोगों को कोरोना से बचाने के लिए इस मशीन को थाना सरधना को सहप्रेम भेंट की है। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार मालिक से शहज़ाद की भावना की कद्र करते हुए उनका इस पुनित कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है। थाना प्रभारी ने सुरक्षा की दृष्टि से सैनिटाइजर मशीन थाना प्रांगण में लगवाई है। सैनिटाइजर मशीन थाने के अंदर आने वाले सभी व्यक्तियों को सैनिटाइजर करेगी वहीं कोई अपराधी या शिकायत कर्ता आते हैं तो उनको भी सैनिटाइजर के अंदर आने दिया जारहा है।

रिपोर्ट- शाकिब पँवार

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours