देश की प्रमुख संस्था “जमीयत उलेमा-ए-हिन्द” ने “उत्तर प्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी” को “कारोना वारियर्स अवार्ड ट्रॉफी व प्रशस्ती पत्र” देकर किया सम्मानित..







बडौत (बागपत) देश की प्रमुख संस्था जमीयत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना सय्यद अरशद मदनी साहब के आदेशानुसार जिला इकाई जिला बागपत के द्वारा जनपद में कोरोना वारियर के रूप में सेवा कर रही सभी संस्थाओं को जमीयत की जानिब से सम्मानित किया जा रहा है, जिसमे आज 13 मई 2020 को जमीयत की जानिब से *उत्तर प्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी* को विशेष तौर पर लोकडाउन के दोरान चल रहे प्रोग्राम जैसे जरूरतमंदो को रसोई का राशन, फल सब्ज़ी वितरण, कम्युनिटी किचन व मास्क, सेनेटाइजर ओर बड़ौत थाने में दी खुद से बनाई शानदार सेनेटाइजर मशीन, डाक्टरो व पुलिस की टीम को सम्मानित आदि की ख़िदमात देखते हुए कोरोना वारियर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।
संचालन जमीयत के डॉ0 नाजिम ने किया।
जमीयत के जिला उपाध्यक्ष मुफ्ती मुदस्सिर ए आजम ने बताया कि उत्तर प्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी पिछले 21 सालो से पूरे देश मे समाजसेवा के कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती आ रही है तथा साथ ही अपने समाज के लोगो के साथ साथ सभी धर्म के लोगो की मदद कर रही है तथा समय समय पर मेडिकल, पर्यावरण, पोधा रोपण, रक्तदान, शिक्षा एवं प्रतिभा सम्मान आदि कार्यो का आयोजन करती रहती है।
हज सोसाइटी को और भी ख़ास बनाती हे की इनके द्वारा बड़ोत में जर्जर हालत में पड़ी शाही ईदगाह की तामीर दुबारा कराकर पुरे जनपद का नाम किया हे
जमीयत जिला अध्यक्ष मौलाना दिलशाद कासमी साहब ने अपना प्रतिनिधि बनाकर जनपद बागपत के जिला उपाध्यक्ष मुफ्ती मुदस्सिर ए आजम व बड़ौत नगर के उपाध्यक्ष मौलाना जुनेद ने सोसायटी के कुछ जिम्मेदारान लोगो को जमीयत अवार्ड ट्रॉफी और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर सोसायटी के प्रदेश महासचिव जनाब इसरार खान गुड्डु साहब, मण्डलअध्य्क्ष जनाब साजिद मलिक, जिलाध्यक्ष एडवोकेट रिज़वान मलिक, डायरेक्टर आरिफ मलिक पत्रकार, मंडलअध्यक्ष यूथ फ़हीम अहमद,जिलाध्यक्ष यूथ शोबी मलिक, रक्तदान ग्रुप से मुकीम मलिक, नदीम अहमद, गुलज़ार अहमद आदि सम्मानित किये गये।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours