आसिफ रईस के प्रयास से  वार्ड नं 17 की गलियों ओर आस पास के वार्ड की गली में हुआ तीसरी बार सेनेटाइज



 स्योहारा (बिजनोर) आसिफ रईस प्रदेश अध्यक्ष  एकता का संदेश फाउंडेशन ओर  मानवाधिकार समिति  ओर  राष्ट्रीय  सद्भावना एकता मंच के अध्यक्ष ने नगर पालिक चेयरमैन हाजी अख्तर जलील साहव  से कहा   वार्ड में सेनेटाइज कारने को कहा तो चेयरमेन साहब ने तीसरी बार अरुण कुमार सफ़ाई नायक को उनकी टीमसोहन लाल राजीव कुमार के साथ सेनेटाइज करने भेज दिया और आसिफ रईस ने कहा कि   इस तरह बार बार सेनेटाइज कराने से कोरोना नामक बीमारी दूर दूर नही भटकेगी ओर जिस तरह से बार बार सेनेटाइज कराया जा रहा है आगे भी ऐसे ही क्षेत्र में सेनेटाइज कराता रहूगा ओर जब तक ये बीमारी खत्म न हो जाये कोरोना बीमारी को भगाने के हर प्रयास करेंगे    साफ सफाई का खास कर के ध्यान रखा जाए गंदगी ही बीमारी की जड़ है और चेयरमैन साहब से मांग की है कि वो पूरे शहर की गली गली में सेनेटाइज कराते रहे जिससे कोई भी बिमारी रोग न फेल सके और इससे केरोना बिमारी दूर दूर तक न भटके ओर  शहर कूड़ा कटकर न डाले सड़को पर इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए सभी लोग लॉकडाउन का पालन करे जब कोई ज्यादा जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले  शासन प्रशासन का सहयोग करे ओर सबसे अच्छी बात यह  है की   अभी तक हमारे कस्बा स्योहारा में ऐसी कोई बात नही हुई और न कोई  कोरोना का मरीज   मिला इसी तरह कुछ दिन ओर अपने घरों में  रहकर लॉकडाउन का पालन करे और कोरोना बीमारी को जड़ से उखाड़ फेकिये कुछ दिनों की ओर बात है  यह  जब हो सकता है जब आप ओर हम मिलकर इसे सफल करे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours