चौधरी बॉबी प्रधान ने गरीबों को बंटा सूखा राशन



गाजियाबाद। विकासखंड रजापुर स्थित ग्राम ढबारसी के समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान चौधरी बॉबी ने क्षेत्र के सैकड़ों निर्धन, बेसहारा, विधवा, तथा मजदूरों को खुश्क राशन देकर आर्थिक मदद की है। बॉबी चौधरी ने बताया कि ग्राम ढबारसी तथा आसपास के क्षेत्र में कोविड-19 के चलते लॉक डाउन के कारण घरों पर रह रहे स्थानीय गरीब लोगों की मदद की गई है। भाभी चौधरी का कहना है कि संकट की इस घड़ी में हमारा दैनिक पर्व है कि हम गरीबों की ओर पूर्ण ध्यान दें।

       बता दें कि दूसरी बार बढ़ाए गए लॉक डाउन के कारण गरीब तथा मजदूरों का कार्य बंद हो गया है। इस कारण संपन्न तथा मध्यमवर्गीय लोग गरीब लोगों की खुलकर मदद कर रहे हैं। प्रधान बॉबी द्वारा वितरित किए गए खाद्य सामग्री के पैकेट में आटा, चावल, तेल, दाल तथा सूखे मसालों के पैकेट बांटे गए हैं। अमीरुद्दीन सलमानी ने बताया कि लॉक डाउन के महा संकट के इस समय घरों पर रह कर लोग जीवन यापन कर रहे हैं। बहुत से गरीब रोजी रोटी कमाने नहीं जा रहे हैं। इसलिए हमारा फर्ज है कि समाज के हर वर्ग को निष्पक्ष भाव से सदका, खैरात, ज़कात यानी दान पुण्य करते रहें। उनका कहना है कि कुछ लोगों का रोजगार ख़त्म हो जाने के कारण इन लोगों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इस अवसर पर अमीरूद्दीन, भाजपा नेता राशिद अली व रेहबर आदि लोग भी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: शाकिब पँवार 9458415131

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours