गाजियाबाद- हॉट स्पॉट क्षेत्र मसूरी में ड्रोन केमरा से वीडियो ग्राफी एवं फोटो ग्राफी करायी गयी कस्बा के लोगों को जागरूक किया गया कि अनावश्यक रूप से बाहर व छतों पर इकट्ठा न हो अन्यथा चिह्नित कर कार्यवाही की जाएगी।

पूरे यूपी में जहां 15 जिलों में हॉटस्पॉट चिन्हित कर उस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है वहीं गाजियाबाद में ऐसे 13 हॉटस्पॉट चिन्हित कर उन्हें सील किया गया है।इस दौरान उक्त इलाके में कोई भी व्यक्ति आ जा नही नही सकता ।हालांकि इस इलाके में स्वास्थ्य, पुलिस ,एवम सफाईकर्मियों को जाने की इजाजत है साथ ही रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए भी डोर टू डोर डिलीवरी की व्यवस्था भी की जा रही है।इतना ही नही चिन्हित इलाके के साथ साथ आसपास के इलाकों को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा सेनेटाइज भी किया जा रहा है।


मसूरी एरिया में लगे हॉटस्पॉट के चलते जिला प्रशासन ने लोगों की सहूलियत के उद्देश्य से टीम की गठित

मसूरी इलाके में दवाइयां और राहत सामग्री लोगों तक पहुंचाएगी टीम

एसएसपी और डीएम ने हॉटस्पॉट एरिया का किया मुआयना

आला अधिकारियो से ली गई जानकारी।

73000 लोगों की निगरानी करेंगे

600 पुलिसकर्मी

12-12 घंटे की निगरानी ड्यूटी में तैनात होंगे
600 पुलिस कर्मी

प्रशासन 13 हॉटस्पॉट के 10 हजार घरों में पहुंचाएगा जरूरत के सामान।








रिपोर्ट: नदीम शाहीन,शाकिब पँवार

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours