कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते जनपद हापुड़ को भी किया लॉक डाउन


हापुड़ : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते जनपद हापुड़ को भी  लॉक डाउन किया गया हैं । जिसके बाद हापुड़ जिले में सभी सार्वजनिक वाहनों पर रोक लगा दी गयी है । लेकिन कोरोना के बढ़ते खोफ और लॉक डाउन के कारण दूर शहरों से हापुड़ आये लोग अपने अपने घर वापिसी के लिए निकले हुये हैं । लेकिन यातयात के साधन फ़िलहाल लॉक डाउन के कारण बन्द हैं । जिसके बाद दिल्ली से ही हजारों लोग पैदल ही हापुड़ तक पहुच रहे । इनमें काफी बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो यहां से 50, 100 , किलोमीटर से लेकर 600 किलोमीटर दूर गढ़, बिजनोर , रामपुर , बरेली जैसे शहरों में मूल रूप से रहने वाले हैं  , और फ़िलहाल कोई वाहन न मिलने के चलते पैदल ही गाजियाबाद से होकर गुजर रहे हैं । ऐसे ही पैदल गुजर रहे कुछ यात्रियों से हमने बात की है और उनकी परेशानी को जाना ..
इन पैदल चल रहे लोगो का कहना है कि दिल्ली से हापुड़ तक ये लोग पैदल चल तक आये हैं क्योंकि  अचानक किये गये लॉक डाउन से उन्हें कोई सवारी नही मिल रही है। इन लोगो ने बताया कि इनमें से किसी को यहां से 30 किलोमीटर दूर गढ़ मुक्तेश्वर जाना है तो किसी को 100 किलोमीटर दूर मुरादाबाद । किसी को रामपुर जाना है और किसी को लखनऊ । मगर अब सब फंस गये हैं क्योंकि कोई सवारी गाड़ी या बस इन्हें नही मिल  रही है । इसलिए ये पैदल ही अपने अपने शहरों के निकल लिए है । इनमें से काफी लोग दिल्ली से   पैदल चल कर हापुड़ में पहुच चुके हैं । उनका कहना है कि यदि कोई वाहन नही मिलेगा तो पैदल ही चलना होगा । और कब तक घर पहुचेंगे यह भी इन्हें नही मालूम है । लोगो का कहना है कि कोई अलर्टनेट व्यवस्था वाहनों की होनी चाहिए थी । ताकि ये परेशानी उन्हें न उठानी पड़े ।साफ है कि ऐसे हजारो लोग फ़िलहाल सड़को पर है । जो दूर दराज के शहरों को   हापुड़ से जाना चाहते हैं । लेकिन ऐसा कोई इंतजाम फ़िलहाल इन्हें नही मिल रहा है ।
 रिपोर्ट इस्माइल खान
मेट्रो लाइव न्यूज़
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours