श्री साध्वी इंदुमती जी का देवलोक गमन
बीदासर राजस्थान :श्री साध्वी इंदुमती जी का देवलोक गमन आज रात्री १बजकर २० मिनट पर हो गया है।उनकी अंतिम चरण यात्रा दिनांक ३०/०१/२०२० को सुबह ११ बजे श्री जैन तेरापंथ भवन से रवाना होगी।निवेदक श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, बीदासर चुरू (राजस्थान ) आज हमारे जैन धर्म भाई चेन्नाई से किशोर सेमलनी को सूचना दी गई हैं।कि शासन श्री साध्वी इंदुमती जी का देवलोग गमन से होगया है।आप को बीदासर आना होगा । किशोर सेमलनी ने कहा कि मेरा स्वस्थ ठीक नहीं हो के कारण मैं नहीं असता हु मैं अस्पताल में हु ।
रिपोटर किशोर सेमलनी ,चेन्नाई
बीदासर राजस्थान :श्री साध्वी इंदुमती जी का देवलोक गमन आज रात्री १बजकर २० मिनट पर हो गया है।उनकी अंतिम चरण यात्रा दिनांक ३०/०१/२०२० को सुबह ११ बजे श्री जैन तेरापंथ भवन से रवाना होगी।निवेदक श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, बीदासर चुरू (राजस्थान ) आज हमारे जैन धर्म भाई चेन्नाई से किशोर सेमलनी को सूचना दी गई हैं।कि शासन श्री साध्वी इंदुमती जी का देवलोग गमन से होगया है।आप को बीदासर आना होगा । किशोर सेमलनी ने कहा कि मेरा स्वस्थ ठीक नहीं हो के कारण मैं नहीं असता हु मैं अस्पताल में हु ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours