धनबाद। बाबा फरीद मिशन सोसाइटी की तरफ से झरिया की रहने वाली देवस्मिता दत्ता गंभीर बीमारी ग्रेसित है जो आर्थिक स्थित से कमजोर है जिसके बाद संस्था ने अपनी ओर से इलाज के लिए संस्था से सहयोग राशि दी गई । संस्था के अध्यक्ष नम्रता गुप्ता ने बताई की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तो किसी न किसी हालात में बेटी को तो बचाना ही होगा इसलिए हम लोग अपनी टीम मेंबर सभी ने मिलकर आर्थिक मदद को आगे आए और सहयोग राशि दी ।
श्रीमती गुप्ता ने बताई की पहले भी हमारी संस्था के लोग इस तरह की मदद संस्था की तरफ से करते आ रहे हैं और करते रहेंगे आप सभी से विनती है कि आप कभी भी आगे बढ़कर जितना हो सके सहयोग करें आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजू दास शारदा देवी संगीता देवी विनीता सिंह बबीता अग्रवाल राखी अग्रवाल सरोज अग्रवाल रीना अग्रवाल एवं संस्था के अध्यक्ष गुप्ता मौजूद थे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours