मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र के उभ्भा गांव में 340 करोड़ की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह 281 ग्रामीणों को जमीन पट्टे के कागजात अपने हाथ से सौंपेंगे। इससे पहले वह 21 जुलाई को आए थे और तब उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:50 बजे लखनऊ से सीधे हेलीकाप्टर से उभ्भा गांव पहुंचेंगे। यहां आदिवासियों को पट्टे का वितरण, विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास के बाद लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण एवं जनसभा करेंगे।
घोरावल तहसीलदार सुरेश शुक्ला ने बताया कि उभ्भा और सपही गांव में मौजूद कुल 851 बीघे ग्राम समाज की जमीन का पट्टा दिया जाएगा। उभ्भा कांड के 11 मृतकों के परिजनों और 23 घायलों को 7.5-7.5 बीघे और उभ्भा, सपही, मूर्तिया के 247 भूमिहीन ग्रामीणों को 2.5-2.5 बीघे जमीन का पट्टा दिया जाएगा।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours