हाइवे पर अवैध रूप से खड़े वाहन बन रहे दुर्घटना का का कारण 


क़ाज़ी इबाद की रिपोर्ट

रुदौली(अयोध्या)रूदौली सर्किल क्षेत्र अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर व ढाबों पर अवैध रूप से खड़े वाहन दुर्घटना को दावत दे रहे है।इस कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती है और दुर्घटनाओं में न जाने कितनी जिंदगियां चली गई है।दुर्घटना हो जाने पर पुलिस कागजी कार्यवाही कर मामले को ठन्डे बस्ते में डाल देती है।पुलिस यह पता करने की जहमत नही उठाती की आखिर दुर्घटना का कारण क्या है।जबकि हकीकत में दुर्घटना का कारण अवैध रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक व अन्य वाहन ही होते है।खड़े वाहनो की वजह से हाइवे पर चल रहे वाहन दिखाई नहीं देते।जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस हमेशा खड़ी दिखाई देती है।पुलिस को तो दुर्घटना व तहरीर का इंतजार रहता है कि कब दुर्घटना हो और तहरीर मिले ताकि कार्यवाही की जा सके।जबकि स्थानीय ग्रामीणो का कहना है कि यदि पुलिस सही समय पर दुर्घटना होने वाले कारणों पर ध्यान दे तो दुर्घटना होने से बचाया जा सकता है।
बता दें जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लावारिस हालत में खड़े भारी वाहन कब मौत को दावत दे दें तय नहीं है। इन खड़े वाहनों से आए दिन भोर व रात में अक्सर सामने या पीछे से आकर वाहन टकरा जाते हैं।कहने को तो संबंधित थानों के सिपाहियों को रात व दिन में प्रत्येक चौराहों व हाइवे पर गश्त पर रहने के निर्देश हैं,लेकिन वह भी कभी कभार ही डयूटी पर रहते हैं।राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाबों के आसपास सड़क पर ही खड़े किए जाने वाले भारी वाहन हादसों का कारण बन रहे हैं।इन वाहनों में न तो पार्किंग लाइट जलाई जाती है और न ही रेडियम रिफलेक्टर लगे रहते हैं जिससे कोई भी दूसरी गाड़ी आकर टकरा जाती है।सड़कें बनी,गाड़िया चली मुश्किल डगर आसान हुई। यह पता ही नहीं चला सड़क पर खड़े एक वाहन ने कब,जिन्दगी की खुशियों को कर दिया वीरान।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours