ममता के नाम आई 'जय श्री राम' वाली चिट्ठियों से टूटा डाक विभाग का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. एक राष्‍ट्रीय और कई क्षेत्रीय पार्टियों का उन्‍होंने किला ही ढहा दिया. पश्चिम बंगाल भी इससे अछूता नहीं रहा. ममता बनर्जी के गढ पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने 18 लोकसभा सीटें जीतीं. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच राजनीतिक लड़ाई छिड़ी हुई है. जहां ममता बनर्जी बीजेपी पर आरोप लगा रही हैं, वहीं उन्‍हें बीजेपी की 'जय श्री राम' वाली तंज भरी चिट्ठियों की संख्‍या बढ़ती जा रही है. हालांकि इस राजनीति द्वंद में पोस्‍ट ऑफिस का काम रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गया है.

सूत्रों के अनुसार, दक्षिण कोलकाता के पोस्‍ट ऑफिस में कुल चिट्ठियों में से अकेले ममता बनर्जी के नाम 10 फीसदी चिट्ठियां आई हैं. चिट्ठियों की संख्‍या को देखते हुए अलग से एक डाकिया तैनात किया गया है. जिससे ममता बनर्जी की चिट्ठियां समय पर उनके पते पर पहुंचती रहे. देश भर के बीजेपी कार्यालय से ममता बनर्जी को चिट्ठी भेजी जा रही है. इसमें से ज्‍यादातर चिट्ठियों पर तंज स्‍वरूप 'जय श्री राम' लिखा हुआ है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours