नई दिल्ली I सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला. राहुल गांधी के उनके फिटनेस चैलेंज के विरोध पर कहा कि, 'राहुल गांधी जी के पास मुद्दे रहे नहीं हैं. उनके पास मंच रहा नहीं. वो दूसरे के बानाए मंच पर कूदने की कोश‍िश करते हैं और फिसल-फिसल कर गिरते हैं.'

राहुल के पास मंच नहीं
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से जब उनके फिटनेस चैलेंज के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'फिटनेस चैलेंज का कैंपेन जबरदस्‍त चला. सरकार का उसमें एक पैसा नहीं लगा. राहुल गांधी फ्यूल चैलेंज निकालते हैं. मैं कहता हूं राहुल गांधी जी के पास मुद्दे रहे नहीं हैं. उनके पास मंच रहा नहीं. वो दूसरे के बनाए मंच पर कूदने की कोश‍िश करते हैं और फिसल-फिसल कर गिरते हैं. अभी कर्नाटक में उनकी सरकार ने ही तेल के दाम बढ़ाए. इस तरह से वो खुद फ्यूल चैलेंज में फेल हो गया.'

पिछले प्रधानमंत्री से हिला डुला नहीं जाता था
राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, 'मैं पूछता हूं क्‍या कांग्रेस के नेताओं ने वर्जिश करना छोड़ दिया है क्‍या? अगर वो वर्जिश करते हैं तो हमारे नौजवान क्‍यों न करें. अब तक के प्रधानमंत्री से हिला डुला नहीं जाता था. बोला भी नहीं जाता था. हमारे प्रधानमंत्री वर्जिश कर रहे हैं.'  

मोदी जी सबसे बड़े ब्राण्‍ड
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, 'मोदी जी उंगली भी हिलाते हैं तो उनकी मार्केटिंग हो जाती है. मोदी जी की जितनी भी रैली होती है उससे सारे चैनल की टीआरपी आसमान छू रही होती है. मोदी जी सबसे बड़े ब्राण्‍ड हैं. वो जो कुछ भी करेंगे खबर बनेगी. अब कांग्रेस वाले इसे झेल लें, समझ लें. पुरानी राजनीति वापस नहीं आने वाली.'

राज्यवर्धन ने पीएम मोदी को बताया शेर
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कश्‍मीर के हालात पर कहा, 'कश्‍मीर में आतंकियों की डेस्‍प्रेट स्‍थ‍ित‍ि है. पाकिस्‍तान चुनी हुई सरकार का नहीं सेना का दबदबा है. सेना का दबदबा कायम रहे इसके लिए कश्‍मीर में वो ऐसा कर रहे हैं. हम साफ कर दें कि आतंकियों से बात नहीं करेंगे. हम आतंक का मुंहतोड़ जवाब देंगे. पहले देश की सरकार घबराती थी. हालांकि सेना की काबिलियत बहुत अच्‍छी थी. उस समय भी आज भी. लेकिन सेना कितनी ही बेहतर हो और उसका लीडर गीदड़ को बना दिया जाए तो उसका कोई फायदा नहीं. आज सेना का लीडर भी शेर है.'
बता दें हाल ही में राज्यवर्धन राठौड़ के फिटनेस चैलेंज शुरू किया था. इसके बाद कई बड़ी हस्तियों समेत आम लोगों ने अपने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे. ये ट्रेंड लगातार कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ था.

राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान के तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और खेल और सिनेमा जगत की कुछ प्रमुख हस्तियों को टैग करते हुए उनसे भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की थी.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours