ब्रिटेन की एक अदालत ने विजय माल्‍या को झटका देते हुए 13 भारतीय बैंकों के कंसोर्टियम के पक्ष में एक फैसला दिया है. इस फैसले के तहत यूके हाईकोर्ट के एंफॉर्समेंट अधिकारी को विजय माल्‍या की लंदन के पास की संपत्ति में दाखिल होने की अनुमति दी गई है. यह आदेश अधिकारी और उनके साथियों को तेविन में लेडीवॉक और ब्रेंबल लॉज में दाखिल होने की अनुमति देता है. विजय माल्‍या वर्तमान में यहीं रहते हैं. बैंक इस आदेश को लगभग 1.145 बिलियन पौंड की भारी भरकम रकम वसूलने के उपाय विकल्‍प के रूप में इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

जस्टिस बायरन के 26 जून के आदेश में कहा गया है, 'हाईकोर्ट एनफॉर्समेंट ऑफिसर और उनके तहत काम करने वाले एजेंट माल्‍या से जुड़े सामान की तलाश और उस पर नियंत्रण के लिए लेडीवॉक, क्‍वीन हू लेन, तेविन, वेलविन और ब्रेंबल लॉज में प्रवेश कर सकते हैं.हाईकोर्ट एनफॉर्समेंट ऑफिसर और उनके तहत काम करने वाले एजेंट जरूरत पड़ने पर संपत्ति में घुसने के लिए ताकत का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं.'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours