11 वर्षीय लमान वह 9 वर्षीय महक ने रखा जुम्मे का रमजान
गाज़ियाबाद डासना मसूरी मुसलमानों का पवित्र त्यौहार बडा ही मुबारक और बरकत वाला महीना माना जाता है कहा जाता है कि इस महीने में अल्लाह की रहमत बरसती है अल्लाह ताला जहांनुम (नरक) के दरवाजे बंद कर जन्नत (स्वर्ग) के दरवाजे खोल देता है। लमान चौधर 11 वर्षीय 9 वर्षीय महक चौधरी ने रमजान मुबारक में पहला रोजा रखा लमान वह महक ने सुबह सवेरे शहरी कर शाम को रोजा इफ्तार किया रोजे के साथ-साथ लमान वह महक ने पांच वक्त की नमाज पढ़ पूरे आलम के लिए चैन सुकून की दुआ भी की। हर मुसलमान पर रोजा फर्ज है सभी को रोजा रखना चाहिए ऐसी दुआ नन्ही बच्चों ने सारे जहांन के लिए की। बच्चों के पिता असलम चौधरी एवं रेशमा चौधरी ने बताया की बच्चों ने सुबह उठकर शहरी की पांच वक्त की नमाज पड़ी और पूरे दुनिया के लिए चेन अमन के लिये दुवा करी शाम के वक्त मेहमानों का आना हुआ सभी मेहमानों ने प्यार की निगाहों से बच्चों को देखा वह प्यार की निगाहें से देखा और उनकी उम्र बरकत के लिए दुआएं करी जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहा
Post A Comment:
0 comments so far,add yours