पंजाब सरकार का तानाशाही रवैया  बर्दाश्त नहीं होगा अंकित गुर्जर






गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन सुनील ने पंजाब बॉर्डरों शम्भू व खन्नौरी पर 13 माह से भी अधिक समय से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनकारी किसानों को पुलिस द्वारा जबरन हटाए जाने और गिरफ्तारी को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष  गाजियाबाद अंकित खारी गुर्जर जिला उपाध्यक्ष करण सिंह रोहित कुमार जिला मंत्री कुलदीप त्यागी तहसील अध्यक्ष दादरी पवन चौधरी जिला सचिव  कुलदीप।  दिशु   दीपांशु  डॉक्टर कर्मवीर चिंटू प्रदेश सचिव मोबीन अली  भाकियू पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष अंकित खारी गुर्जर ने कहा कि सरकार का किसानों के साथ तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति महोदया को सम्बोधित ज्ञापन के जरिए राष्ट्रपति को अवगत कराया गया है कि देश का किसान अपनी फसलों के वाजिब भाव के साथ उसकी गारंटी कानून की मांग सहित सभी मांगों को लेकर दिल्ली आन्दोलन से ही संघर्ष करता आ रहा है।

किसान मोर्चा सहित कुछ जत्थेबंदियों हरियाणा व पंजाब बॉर्डरों शम्भू व खन्नौरी पर 13 माह से भी अधिक समय से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। केंद्र सरकार किसानों से सभी विषयों को लेकर वार्ता कर रही थी, लेकिन 19 मार्च 2025 को जब किसान संगठन व सरकार के मध्य वार्ता समाप्त हुई तो उसके पश्चात वापिस अपने मोर्चों पर लौट रहे किसान संगठनों के नेताओं को पंजाब सरकार के द्वारा गिरफ्तार किया गया  है 

जिससे देशभर के किसानों में अत्यंत रोष की स्थिति व्याप्त हुई है। जिन किसानों वं किसान नेताओं को पंजाब सरकार के द्वारा जेल में बंद किया गया है उनको तुरंत रिहाई करने के लिए पंजाब सरकार को आदेशित करेंः भारतीय किसान यूनियन सुनील कि मांग है की पंजाब सरकार को बर्खास्त करें

अन्यथा किसानों के हित में भारतीय किसान यूनियन सुनील किसानों को जेल से रिहा करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी

जिसकी जिम्मेदार सरकार स्वयं होगी

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours