जे एम एस आईटी गाजियाबाद में हुआ विराट हिंदी कवि सम्मेलन
गाजियाबाद: भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की पुनः वैश्विक प्रतिष्ठा हेतु अपने छात्र छात्राओं तथा क्षेत्र के विद्यार्थियों का जनजागरण तथा संवर्धन करने को कटिबद्ध है। विश्व की सभी भाषाओं की जननी संस्कृत भाषा के अति निकटस्थ अपनी मातृ भाषा हिंदी, के सम्मान व उत्थान के लिए, संस्थान परिवार व छात्र छात्राओं को प्रेरित करने हेतु ऐसे कार्यक्रम वर्षों से कराता रहा है।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विश्व विख्यात कवि श्री अमित शर्मा जी, संस्थान के चेयरमैन श्री राकेश सिंहल जी, निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनिरुद्ध विश्वास, प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ) प्रवीण गुप्ता, एडमिशन हैड अंकिता चौधरी व कैंपस मैनेजर डॉ गौरव शर्मा ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित कवियों और साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया, जिनमें प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय कवि श्री अमित शर्मा, हास्य रस के प्रसिद्ध कवि एवं संचालक श्री कुशल कुशलेंद्र, वीर व हास्य रस के कवि श्री स्वदेश यादव (अलीगढ़), और कार्यक्रम के सूत्रधार एवं संचालन कवि श्री विकास विजय त्यागी शामिल हैं।
कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि के रूप में इंटर कॉलेजेस के प्रधानाचार्य व निदेशक शामिल हुए जिनमे श्रीमती शिल्पा सिंह (प्रधानाचार्य- शैफाली पब्लिक स्कूल दादरी), श्रीमती विनीता त्यागी (प्रधानाचार्य- रेडिएंट पब्लिक स्कूल), श्री सुरेंद्र वसिष्ठ (समन्वयक L R पब्लिक स्कूल), श्री संदीप शर्मा (निदेशक बीवीएसएस पब्लिक स्कूल), डॉ अल्पना शर्मा, श्रीमती अनामिका अग्रवाल (प्रधानाचार्य जीपीएच स्कूल दादरी) व श्रीमती अंकिता सिंह (प्रधानाचार्य संकल्प इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद) प्रमुख रहे।
संस्थान के चेयरमैन श्री राकेश सिंहल जी ने सभी कवियों व अतिथियों को अंगवस्त्र, पौधा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा सभी की प्रशंशा करते हुए पधारने के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में अपने जाने माने विख्यात कवियों के पधारने पर छात्र छात्रायें बहुत उत्साहित हुए और पूरे कार्यक्रम में कवियों को सुनते हुए जमकर खुले दिल से प्रशंशा की। संस्थान के बीटेक के शिव कुमार, मुस्कान और मानसी शर्मा; बीबीए की अनम और प्रतिभा ने भी शानदार काव्यपाठ कर खूब तालियां बटोरी।
पुनः आगमन की इच्छा के साथ, खूब प्रसन्न मुद्रा में सभी अतिथियों और कवियों ने विदा ली।
रिपोर्ट: शाकिब पँवार 9458415131
Post A Comment:
0 comments so far,add yours