जेएमएस फार्मेसी कॉलेज गाजियाबाद ने कराया औद्योगिक भ्रमण





गाजियाबाद :संस्थान अपने ध्येय के अनुसार छात्र-छात्राओं के गुणवत्ता विकास और आधुनिकतम तकनीकी ज्ञान को सिखाने के लिए लगातार प्रयासरत है। 


इसी क्रम में, संस्थान की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड सुश्री तनवी गौर के निर्देशन में एक औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण के दौरान संस्थान के छात्र-छात्राओं को याकुल्ट डेनोन इंडिया प्रा. लि. (सोनीपत, हरियाणा) कंपनी का दौरा करने का अवसर मिला। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को अत्याधुनिक तकनीक और कार्यक्षेत्र की वास्तविक स्थिति, चुनौतियां, और उनके समाधान के तरीकों को जानने का एक अद्भुत अवसर प्रदान करते हैं। इसके साथ ही यह भ्रमण उन्हें पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद मिलने वाले कार्यक्षेत्र के माहौल से पूर्व में ही परिचित कराता है।


औद्योगिक भ्रमण के दौरान अध्यापक सौरव शर्मा, अजहरुद्दीन और प्लेसमेंट हेड तनवी गौर के साथ सभी छात्र-छात्राएं बस से याकुल्ट कंपनी, सोनीपत पहुंचे, जहां एचआर मैनेजर सुश्री महक गर्ग ने सभी का स्वागत और पंजीकरण किया। इसके बाद कंपनी की सीड रूम, प्रोसेसिंग और पैकेजिंग इकाइयों का निरीक्षण कराया गया। साथ ही, कंपनी के अधिकारियों द्वारा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूरी प्रक्रिया का विस्तार से प्रदर्शन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने पूरी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझा और अपने सवालों के माध्यम से जिज्ञासाओं का समाधान किया। 


इस औद्योगिक भ्रमण में हाजरा अल नूर, दिव्या चौहान, जसदीप सिंह, आबान और शिवम शर्मा ने विशेष रूप से भाग लिया और अपनी सक्रियता से अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरित किया।


छात्र-छात्राओं ने पूरे भ्रमण के दौरान सीखने की प्रक्रिया का भरपूर आनंद लिया और उन्होंने इस अनुभव से कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं, जो उनके भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होंगी।


रिपोर्ट :शाकिब पंवार 9458415131

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours