जमीअत हिमायतुल इस्लाम नव नियुक्त पदाधिकारी स्वागत समारोह का हुआ आयोजन।
गाज़ियाबाद। मसूरी स्थित मदरसा मकतब इस्लामिया में नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन में जमीयत हिमायतुल इस्लाम के प्रदेश अध्यक्ष जनाब मौलाना मेराज कासमी ने शिरकत कर नए पदाधिकारी को जमीयत हिमायतुल इस्लाम मे विभिन्न पदों पर जिमेदारी दी और शिक्षा के बारे मे अपने विचार रखे। मौलाना मेराज ने इस तनजीम का उद्देश्य किया इसकी जानकारी देते हुए बताया। कि कोई गरीब व्यक्ति है और उसके घर में जवान लड़की है और उस लड़की की शादी का कोई इंतजाम नहीं है तो ऐसी लड़की की शादी करवाने के लिए यह तंजीम हर वक्त तैयार है और इस समारोह में जनाब मुफ्ती कासिम कासमी को जिलाध्यक्ष, जनाब डॉ० इरफान को जिलाउपाध्यक्ष,डॉ० एम० एस० खान को जिला महासाचिव, जनाब कारी आसिफ को जिलाकोषाध्यक्ष के पद से नवाजा और इस समारोह में फातिमा, जावेद खान, आसिफ आदि मौजूद रहे।
शाकिब पँवार गाजियाबाद
Post A Comment:
0 comments so far,add yours