टाइनी ट्यूलिप स्कुल ने धूमधाम से मनाया 20वां वार्षिकोत्सव
गाजियाबाद। टाइनी ट्यूलिप स्कुल ने अपने 20 वार्षिकोत्सव का आयोजन स्कूल के छात्राओं ने अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कालीरमन नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रैस्टलर, रैस्टलिंग कोच ऑफ फाउंडर प्रो स्पोर्ट लीग, श्री सचिन कुमार जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन 2023, मेडलिस्ट एशियन चैम्पियन 2023, श्रीमति सुलक्षणा सिंह ऑफिसर रक्षा विभाग नरेश कुमार ए सी पी गाजियाबाद और वेद प्रकाश टंडन जी मैनेजिंग कमेटी, अध्यक्ष अंर्तराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति की उपस्थिति में किया लोहिया नगर हिन्दी भवन में आयोजित समारोह में विद्यार्थिया न 'अभ्युदय- शीर्षक के अंर्तगत कुछ वर्षों की उन्नति का दर्पण 'लहरा दो', 'तेरी मिट्टी में' नृत्य के साथ प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथियों ने आर्शीवाद के साथ कियारा, एकत्व, दिनिका, अद्विता, सानवी, अक्षिता, रैना आदि बच्चों को पुरस्कृत किया। स्कुल की प्रधानाचार्या श्रीमति ममता बाठला ने अपने विचारों से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्टाफ के सदस्य समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट- शाकिब पँवार
Post A Comment:
0 comments so far,add yours