भारतीय किसान यूनियन उत्थान के उत्तर प्रदेश प्रभारी बने यूनुस राणा ।
सहारनपुर :भारतीय किसान यूनियन उत्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह विर्क जी और भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक श्री मोहम्मद आरिफ राजपूत जी ने यूनुस राणा जी को प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश पद से सम्मानित किया यूनुस राणा जी पहले भी जिला अध्यक्ष रह चुके हैं उनके काम को देखते हुए उन्हें प्रदेश प्रभारी के पद से सम्मानित किया गया उन्होंने गरीबों के लिए काफी काम किया है और रात दिन उनकी सेवा में सदैव तत्पर रहे हैं जोना दिन देखते हैं ना रात बस जनता की सेवा में लगे रहते हैं और सेवा का कोई मौका नहीं छोड़ते उनका कहना है कि जिंदगी एक बार मिलती है क्यों ना मैं इसे लोगों की सेवा के लिए लगाऊं और लोगों की सेवा करूं प्रदेश प्रभारी जी जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और समाज की सेवा करने का कोई मौका नहीं छोड़ते उनका कहना है अगर मुझसे किसी का काम सुधरता है तो मैं लोगों की सेवा के लिए हरदम तैयार हूं भारतीय किसान यूनियन के माध्यम से मुझसे जितनी सेवा हो सकेगी मैं हमेशा उसके लिए तैयार हूं इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता सचिन खन्ना जी और सभी साथी उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट : शाकिब पँवार
9458415131


Post A Comment:
0 comments so far,add yours