तीन कृषि काले कानून वापस लिए जाए:- दीपक सिंह


गाजियाबाद | कृषि काले कानूनों के विरोध और धरनारत किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज लोनी तहसील लोनी के गांव बंथरा में जय जवान जय किसान किसान चौपाल आयोजित की जिसमें भाजपा सरकार द्वारा तीन कृषि काले कानूनों को रद्द करने की किसानों के बीच चर्चा की और किसानों का समर्थन किया। किसान चौपाल में मुख्य अतिथि कांग्रेस विधान परिषद के नेता एमएलसी माननीय दीपक सिंह जी एवं सहारनपुर के विधायक श्री नरेश सैनी सैनी जी शामिल हुए ।जय जवान जय किसान अभियान में किसान चोपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने की

मुख्य अतिथि विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता दीपक सिंह ने किसानों को संबोधन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने के लिए तीन कृषि काले कानून बनाए हैं। किसान काले कानूनों का काफी समय से विरोध कर रहे हैं और काले कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे हैं, किसानों की आवाज को केंद्र सरकार दबा रही है। मोदी सरकार तीन काले कानूनों को वापस ले

विधायक नरेश सैनी ने किसान चोपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार ने देश के किसान, युवा, श्रृमिक को गलत नीतियों से परेशान कर दिया है।नोटबंदी, जीएसटी जैसी गलत नीतियों के कारण करोड़ों नोकरीया खत्म हो गई। मोदी सरकार की मनमानी और तानाशाही के कारण आज किसान काले कानूनों के विरोध में सड़कों पर बैठे है


जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव काले कानूनों की कड़े शब्दों में निन्दा की और सरकार से किसानों के हित में काले कानूनों को समाप्त करने के लिए कहा

 अध्यक्षता में किसान चौपाल में जिला समन्वयकप्रभारी  राजेंद्र अवाना जी ,संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष अमोल , जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ चीनी, महासचिव आशु मलिक, महासचिव रुपेश त्यागी , लोनी ब्लाक अध्यक्ष जुल्फिकार त्यागी, मुरादनगर ब्लॉक अध्यक्ष सोनू त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ,लोनी नगर कांग्रेस अध्यक्ष नूर हसन भाटी ,जिला उपाध्यक्ष चौधरी आबिद अली, संदीप जिला सचिव उमेश त्यागी ,मुकेश कसाना ,अजय प्रताप सिंह, रोहतास मावी, चौधरी मनवीर प्रधान बंथला, अजय पंडित  बंथला, चौधरी जवाहर सिंह, मास्टर जी, चौधरी सेंसर पाल  बंथला,  चौधरी देवेंद्र , युवा नेता जाकिर सलीम ,जिला सचिव नईम खान, महेंद्र खटीक, जिला सचिव हरेंद्र गुर्जर ,अख्तर अली, राजपाल सिंह, अजीत पवार, दिनेश प्रताप सिंह,आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours