गाजियाबाद के आदित्य वर्ल्ड सिटी स्थित सेंट ज़ेवियर्स हाई स्कूल में 16 फरवरी को पूरे हर्षोउल्लास के साथ ऑनलाइन मनाया बसंत पंचमी का त्योहार 





गाजियाबाद:आदित्य वर्ल्ड सिटी स्थित सेंट ज़ेवियर्स हाई स्कूल में 16 फरवरी को पूरे हर्षोउल्लास के साथ ऑनलाइन मनाया बसंत पंचमी का त्योहार l इस अवसर पर विद्यालय की सभी महिला अध्यापक पीले वस्त्र पहनकर विद्यालय पहुंची। इस मौके पर छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यकर्मों की प्रस्तुति दी। विद्यालय में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। छोटे- छोटे प्यारे बच्चे सुंदर पीले रंग की ड्रेस में दिखेंl ज्ञान की देवी की कृपा पाने के लिए सरस्वती पूजन के साथ उत्सव का आरंभ हुआ.कक्षा 5 की समृद्धि चाँद ने  श्लोकों के दिव्य गायन के बाद, सरस्वती वंदना और बसंत के महत्व को बताया ,बसंत क्राफ्ट , पीले रंग की चाट भी बनाना सिखायाl  सभी ने धार्मिक उत्साह का का साथ में आनंद लियाl सभी ने साथ प्रसाद भी खाया l स्कूल की प्रधानाचार्य नंदिता अग्रवाल ने बताया वसंत पंचमी के दिन होली के मौसम की शुरुआत का प्रतीक हैl और  पूरे भारतवर्ष में बसंत पंचवी पर्व का विशेष महत्व है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। हमारे देश में पूरे साल को छ: ऋतुओं में बांटा गया है। लेकिन बसंत ऋतु लोगों को सबसे अधिक अच्छी लगती है। बसंत ऋतु में चारों तरफ फूलों की बहार आ जाती है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours