कांवड़ यात्रा के संबंध में सीओ सदर ने ली मीटिंग


मसूरी। वैश्विक बीमारी कोविड-19 के संक्रमण के कारण समूचे क्षेत्र में कांवड़ यात्रा स्थगित होने पर सीओ सदर महेंद्र चौहान के नेतृत्व में ग्राम प्रधान तथा गणमान्य व्यक्तियों की एक सभा नाहल की झाल स्थित पुलिस चौकी पर ली गई। सीओ महेंद्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष कांवड़ यात्रा नहीं होगी। इसलिए सभी श्रद्धालु अपने घर पर ही पूजा करने कर लें। एसएचओ मसूरी उमेश पंवार ने ग्रामीणों  को बताया कि आपसी विवाद से बचें। उन्होंने बताया कि समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। नूरपुर  प्रधान ने कहा कि हमारे गांव के जंगल में आवारा गाय खेतों को नुकसान पहुंचा रही हैं। कृषि को नुकसान से बचाने के लिए आवारा पशुओं को कहीं गौशाला में भेज दिया जाए। मीटिंग में मौजूद पूर्व ग्राम प्रधान, ढबारसी चौधरी बोबी ने कहा कि अमरोहा स्थित हमारी गौशाला में 2 हजार से अधिक गाय रखने की जगह है। यदि किसान चाहें तो  तिगरी धाम स्थित गौशाला में अपनी-अपनी गाय पहुंचा सकते हैं। परंतु  गौशाला दूर होने के कारण  ग्राम प्रधान  चुप्पी साध गए। सीओ सदर ने ग्राम प्रधानों को समस्या के समाधान का आश्वासन दे दिया है।

       इस अवसर पर भाजपा नेता व ढबारसी के पूर्व प्रधान बोबी चौधरी, अमीरुद्दीन सलमानी,  राशिद चौधरी, सतीश जाटव, प्रदीप मुखिया, रविंद्र प्रजापति, हाजी कुर्बान अली, इस्तकबाल, राशिद, आबिद, पूर्व  प्रधान इदरीस, तिलक चौधरी व शहजाद आदि भी मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours