रेणुकूट के रवि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया अंतरराष्ट्रीय पुमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बढ़ाया जनपद सोनभद्र का मान ।



रेणुकूट (सोनभद्र)। जिला सोनभद्र के रेणुकूट निवासी रवि सिंह पुत्र श्री महामाया प्रसाद सिंह हिंडालको निवासी है, जिनके पिता हिंडाल्को में बॉयलर एंड को जनरेशन इंस्ट्रूमेंट फर्स्ट प्लान में कार्यरत हैं। इनके पुत्र रवि सिंह ने 6 जून से 18 जून तक फर्स्ट इंटरनेशनल पुमसे लभर क्लब इन्विटेशनल ऑनलाइन चैंपियनशिप 2020 में पुमसे मेल अंडर 30 में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता को तीन चरणों में क्वालीफाई करना था, जिसको क्वालीफाई करते हुए रवि सिंह का फ़ाइनल में सलेक्शन रेणुकूट जनपद सोनभद्र से हुआ। जिसमें पूरे 32 देशों के 420 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इस उपलब्धि का श्रेय रवि सिंह ने अपने माता-पिता और ताइकांडो गुरु श्री संतोष कुमार यादव जी को दिया है। रवि सिंह का कहना है कि बिना गुरु के इतनी बड़ी सफलता नहीं मिलती है। रवि सिंह के इस सफलता पर उनके परिजन इष्ट- मित्र और हिंडाल्को परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

सोनभद्र राजेस शर्मा के साथ अवधेश शुक्ला की रिपोर्ट!
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours