वन विभाग की जमीन खाली कराने गई वन विभाग, पुलिस व एसएसबी और राजस्व टीम को दौड़ाया

 जान बचाकर भागे मौके से प्रसासन


लखीमपुर खीरी :वन विभाग पर अवैध कब्जे को खाली कराने गई राजस्व वन विभाग यस यस बी यूपी पुलिस संयुक्त टीम पर हुआ हमला ग्रामीणों ने किया हमला जान बचाकर भागी संयुक्त टीम बताते चलें यह अवैध कब्जे को लेकर भारत नेपाल सीमा से सटे गांव रन नगर तिकुनिया ग्राम पंचायत के गंगानगर केरन नगर भारत नेपाल बॉर्डर पर बसे गांव के किसानों के लगभग 200 परिवारों के वन विभाग के 1 अधिकारी लगभग 1000 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर जेसीबी मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंची तभी कब्जे दारू द्वारा आपसी विवाद बढ़ गया मौके पर कब जा छुड़वाने आई टीम का काम रोकने का प्रयास किया जिससे विवाद बढ़ गया ग्रामीण आक्रोशित व कब्जा जा छुड़वाने गई संयुक्त टीम पर धावा बोल दिया मौके पर कोतवाली पुलिस एसएसबी वन विभाग को उल्टे पांव भागना पड़ा
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours