भारतीय सैफी समाज  लॉक डाउन में बनी हजारो गरीब लोगों का सहारा















गाजियाबाद। भारतीय सैफी समाज के दान कर्ताओं ने लगभग  1000 निर्धन, बेसहारा, विधवा, तथा मजदूरों की मदद  कर चूंकि हैं। सैफी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरशाद सैफी ने बताया कि डासना, ननका गढ़ी, कल्लु गढ़ी, रफीकाबाद, झुंडपुरा, मिसल गढ़ी, मसूरी तथा आसपास के क्षेत्र में कोविड-19 के चलते घरों पर रह रहे स्थानीय गरीब लोगों की मदद की है।

      दोनों सत्रों का मिलाकर 40 दिवसीय लॉक डाउन के चलते सैफी समाज के कार्यकर्ताओं ने आर्थिक रूप से निर्धन लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। वितरित किए गए खाद्य सामग्री के पैकेट में सब्जी, आटा, चावल, तेल, दाल तथा सूखे मसालों के पैकेट बांटे गए हैं। समाज  का कहना है कि कोरोना वायरस के महामारी के इस युग में मानवीय आधार पर गरीब परिवारों का सहयोग मानवता का नैतिक धर्म है। मीडिया प्रभारी नदीम शाहीन ने बताया कि लॉक डाउन के महा संकट के इस समय घरों पर रह कर लोग जीवन यापन कर रहे हैं। बहुत सारे गरीब रोजी रोटी कमाने नहीं जा रहे हैं इसलिए हमारा फर्ज है कि समाज के हर वर्ग को निष्पक्ष भाव से मदद करते रहें। उनका कहना है कि लोगों का रोजगार खत्म हो जाने के कारण इन लोगों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इस अवसर पर हाजी यामीन सैफी निजामुद्दीन, यूसुफ, इकरामुद्दीन, रईस, मोबीन तथा मीडिया प्रभारी नदीम शाहीन आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:शाकिब पँवार 9458415131
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours