बागपत एसपी ने सेनेटाइजर शावर मशीन का फीता काटकर किया शुभारंभ......



 फूल बॉडी सेनेटाइज शावर मशीन बनाकर हज वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने किया कारनामा....

.कोरोना योद्धा पुलिस के सम्मान में सैनिटाइजर शावर मशीन थाने में की डोनेट..

 बागपत :बडौत थाने की एंट्री पॉइंट पर हज वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिटाइजिंग शावर मशीन को कराया स्थापित.....थाने में एंट्री से पहले आने और जाने वाला हर पुलिसकर्मी और फरियादी होगा सेनेटाइज़......मशीन में जैसे ही कोई व्यक्ति एंट्री करता है तो सेनेटाइज़ेशन की फुहार निकलना हो जाती है शुरू.....ये मशीन मात्र 10 सेकंड में एक इंसान को कर देगी सेनेटाइज़......बडौत के स्थानीय मेकेनिक ने सेनेटाइज शावर मशीन का किया निर्माण.....एसपी प्रताप गोपेन्द्र यादव ने हज वेलफेयर सोसाइटी के कार्य की सराहना करते हुए दिया धन्यवाद....कहा कि कोरोना जैसी इस महामारी में संस्था ने एक अच्छी पहल की है जिसका वह करते है स्वागत......इस शावर मशीन को बनाने में आरिफ मलिक पत्रकार, इसरार खान, रिजवान मलिक, साजिद मलिक, फ़हीम अहमद, अंशार अहमद, शोबी मलिक, मो खालिद , दानिश मिर्जा, गुलजार अहमद, रिजवान कुरैशी, मोहसीन राणा, मुकीम मलिक, शमशाद अहमद आदि का रहा सहयोग
बड़ौत कोतवाली में डोनेट की गई सेनेटाइज शावर मशीन
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours