सुंदरदीप ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में 19 फरवरी 2020 को होगा जॉब फेयर 2020 का आयोजन भारत की 50 से ज्यादा बड़ी कंपनियां होंगी शामिल


 गाजियाबाद मसूरी के डासना स्थित सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में शिक्षा पा रहे छात्रों की सफलता के लिए ग्रुप की ओर से गाजियाबाद के रोजगार कार्यालय के सहयोग से 19 फरवरी 2020 को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सुंदरदीप ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रांगण में जॉब फेयर 2020 का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में एनसीआर में स्थित प्राविधिक क्षेत्र में मशहूर कंपनियां जैसे कि हिंदुस्तान युनिलीवर Niit लिमिटेड, Idfc, होटल फार्च्यून , कार्बन एवं फ्लिपकार्ट जैसी मशहूर 50 से अधिक कंपनियां सुंदरदीप ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में पहुंच रही हैं इस जॉब फेयर में सैकड़ों छात्रों को रोजगार मिलेगा

 NH24 स्थित हापुड रोड डासना गाजियाबाद में सुंदरदीप ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की स्थापना का प्रारंभ सन 2006 से प्रारंभ हुआ 14 वर्ष की यात्रा में आज लगभग 30 एकड़ के कैंपस मे 8 कॉलेज सुंदरदीप इंजीनियरिंग कॉलेज, सुंदरदीप कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, सुंदरदीप फार्मेसी कॉलेज, सुंदरदीप होटल मैनेजमेंट, सुंदरदीप कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, सुंदरदीप कॉलेज ऑफ लॉ ,सुंदरदीप पॉलिटेक्निक ,सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल नाम से  स्कूल चल रहे हैं 3000 से अधिक छात्रों के एजुकेशन की गुणवत्ता में सुधार हेतु निरंतर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं यूपी के पूर्व मुख्य सचिव पीके मिश्रा जी मुख्य अतिथि के रूप में और श्री एस के सिंह जिला रोजगार अधिकारी sk.सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ग्रुप का मुख्य उद्देश्य यह है कि सुंदर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में शिक्षा पा रहे प्रत्येक छात्र को उसके परिवार के लिए और समाज के लिए आंतरिक के रूप से विकसित किया जाए ताकि राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण इकाई बनकर आगे बढ़ सके सुंदरदीप  के छात्रों ने पढ़ाई के क्षेत्र में AKTU और CCSUमें अपने-अपने विषयों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर कई अवसरों पर मेडल प्राप्त कर  नाम रोशन किया है छात्रों के आंतरिक गुणों के विकास के लिए  आर्ट ऑफ लिविंग एडजस्टिंग सिखाया जा रहा है आज सुंदरदीप ग्रुप का मुकाम एनसीआर में अग्रणी संस्था के रुप में हासिल है कॉलेज में हर साल कई तरीके के प्रोग्राम किए जाते हैं इस वर्ष में 27 फरवरी 2020 को Tech फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है 28 फरवरी को स्पोर्ट्स डे के रूप में चुना गया है सुंदरदीप ग्रुप से उत्तीर्ण  छात्रों ने अपने-अपने क्षेत्रों में एनसीआर में व अन्य स्थानों पर अपनी पोजीशन में अच्छी सफलता हासिल की हैं वर्तमान में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों की उनसे मिलने वाले उद्देश्य से दिनांक 29 फरवरी को एलुमनाई मीट का आयोजन किया जा रहा है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours