हापुड थाना धौलाना क्षेत्र में स्थित हिंदुस्तान की मशहूर  कोको कोला कंपनी को बेचे जाने की सूचना पर कंपनी के मजदूर व कर्मचारियों  में हड़कंप मच गया मैनेजमेंट से जानकारी करने पर सही जवाब ना





पर मजदूर व कर्मचारी धरने पर बैठ गए जिससे कंपनी में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया  यूनियन अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा वह मंत्री मोहम्मद सुलेमान ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सर्दी चालू हो चुकी हैं परंतु कंपनी ने जरकिन जूते वह जर्सी तथा ड्रेस अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है जिस कारण कर्मचारियों को शक हो रहा है कि कंपनी को बेच कर इस प्लांट को कहीं और ले जाने की फिराक में है मैनेजमेंट प्रेस नोट में बताया गया की कंपनी अगर मैनेजमेंट को देखनी है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है परंतु हमें 60 साल की सैलरी और कंपनी द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं

कल दिनाक 4 हिंदुस्तान कोका कोला डासना प्लांट के उच्च मैनेजमेंट की तरफ से अचानक समस्त कर्मचारियों को बताया के यह प्लांट मून बेवरेज को बेच दिया है  हाजी सुलेमान ने बताया हमने इस प्लांट को इंडिया के नम्बर 1 पहुचा दिया और उसके बदले हमारे भविष्य से खिलवाड़ करा है सदाकत अली ने बताया के हमने अपनी जवानी  HCCBPL प्लांट  को कुर्बान कर दी  हम किसी फ्रैंचाइज कम्पनी में क्यों जाय जब की इस प्लांट ने इस साल 355 करोड़ का शुद  मुनाफा कमाया है
हमारी माग है 1 जनवरी 2020 से अगला LTS लागु हो और60 वर्ष तक एज तक पूरी सेलरी के हिसाब से बकाया सर्विस का पूर्ण  भुगतान HCCBPL कम्पनी करे
इस प्लांट में 375 कर्मचारी 300 स्टाफ 700 सेल्स 800 मजदूरो का भविस्य के साथ खिलवाड़ करा है और सभी ने मैनेजमेंट खिराव कर रहे है ऑल इंडिया कोल्ड्रिंग  सप्लाई बंद कर दी है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours