नासिक जिले मे दिंडोरी तहसील द्वारा 11 अगस्त से 17 अगस्त के दरम्यान स्वतंत्रता स्मृती महोत्सव जागृत करने के लिये होगा हर घर तिरंगा अभियान । तहसीलदार पंकज पवार

 



 भारत सरकार की ओर से आगामी आनेवाला 15 अगस्त  को स्वतंत्रता आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए अपने देश के लिए बलिदान किये हुए लढवय्ये शूर देशभक्ती की भावना जागृत रखने की कामे अभी मे जन मानस मे तिरंगी की ओर से राष्ट्रध्वज के राष्ट्र की तलमल इतिहास का पुराना स्वातंत्र्य पहिले और स्वातंत्र्य के बाद हर घर तिरंगा फडकने का अभियान स्वातंत्र्य दिन के अमृत महोत्सव पर आनेवाला 11 ऑगस्ट ते 17 ऑगस्ट मनाने के बारे मे और सामान्य से सामान्य लोगो को अपने तिरंगे की शान बढाने के लिए और अपना देश का अभिमान तिरंगा उचा रखने के लिए अभियान मनाया जा रहा है इस अभियान के दौरान यशस्वी करने के लिए दिंडोरी तहसील मे तहसीलदार पंकज पवार के अध्यक्षते मे आज सहयोग सभा आयोजन किया था इसमे तहसील पंचायत ब्लॉक डेव्हलपमेंट ऑफिसर तालुका कृषी अधिकारी तालुका आरोग्य अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी गटशिक्षण अधिकारी सार्वजनिक बांधकाम विभाग के क्रमांक एक और दोन के अधिकारी निवासी नायब तहसीलदार और सभी प्रशासकीय यंत्रणा इस बैठक को उपस्थित थे और अभियान यशस्वी करने के लिए सभी ने अपना योगदान तन-मन धन से देने की पुकार दिंडोरी के तहसीलदार श्री पंकज पवार साहेब ने किया है।


रिपोर्ट सुनील घुमरे नाशिक प्रतिनिधी


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours