कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनपद हापुड़ के ग्राम पिपलेडा  के ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा 11 हजार का चेक


धौलाना। कोविड-19 महामारी घोषित होने के बाद जहां हजारों लोग मुख्यमंत्री राहत कोष में धन भेज रहे हैं। वहीं जनपद हापुड़ के विकास खंड धौलाना स्थित ग्राम पंचायत पिपलैड़ा के ग्राम प्रधान पति हाजी मंसूर अली ने प्रदेश के मुख्य मंत्री राहत कोष में ग्यारह हजार रुपये का चैक प्रदान किया। हाजी मंसूर अली ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी धौलाना एवं सहायक विकास अधिकारी को संयुक्त रूप यह चेक किया गया है। पिपलैड़ा करीम कॉलोनी निवासी समाजसेवी एवं पत्रकार शाकिब पँवार ,हाजी मोहम्मद असलम व नदीम शाहीन ने बताया कि ग्राम प्रधान पति हाजी मंसूर अली ने पूर्व में भी दान पुण्य  एवं समाज सेवा के अनेकों सराहनीय कार्य किये हैं। जिसके लिए ग्राम प्रधान पति हाजी मंसूर अली की  समूचे क्षेत्र में पहचान बनी हुई है। पिपलैड़ा के एक अन्य ग्रामीण उम्र दराज ने बताया कि ग्राम प्रधान पति हाजी मंसूर अली ने विगत सप्ताह भी 11 कुंतल चावल, आटा और दाल गरीब गांव के गरीब, असहाय, मजदूर तथा विधवाओं को दान किया है। उन्होंने बताया कि दान पुण्य सदैव अच्छे इंसान की पहचान बनती है।

रिपोर्ट: शाकिब पँवार
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours