हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर पहुँचे क्रिकेटर राहुल चाहर, देश में अमन-चैन की मांगी दुआ








आगरा फतेहपुर सीकरी। मंगलवार दोपहर भारतीय क्रिकेट टीम के युवा  खिलाड़ी राहुल चाहर ऐतिहासिक नगरी फतेहपुर सीकरी पहुंचे। यहां उन्होंने सूफी संत हजरत शेख सलीम चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर हाजिरी दी। इस दौरान उन्होंने दरगाह पर चादरपोशी की, मन्नत का धागा बांधा और देश में अमन-चैन व खुशहाली के लिए दुआ की। दरगाह में साथ रहे वरिष्ठ पत्रकार सानू कुरैशी से हिस्ट्री की जानकारी लेकर खुश हुए और दरगाह की आध्यात्मिक महत्ता से अवगत कराया। चादरपोशी के बाद राहुल चाहर ने दरगाह परिसर और फतेहपुर सीकरी के अन्य ऐतिहासिक भवनों का अवलोकन भी किया। उन्होंने यहां की स्थापत्य कला और विरासत की प्रशंसा की। उनकी मौजूदगी से दरगाह पर आए जायरीनो में भी उत्साह देखने को मिला।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours