वारिस निशां पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया 'शिक्षक सम्मान दिवस'
ग़ाज़ियाबाद : डासना स्थित वारिस निशां पब्लिक स्कूल में शिक्षक सम्मान दिवस का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से घरों में ट्यूशन दे रही शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया l जैसे की इन शिक्षिकाओं ने covid के समय भी धैर्य के साथ स्टूडेंट्स को पढ़ने के लिए मोटीवेट किया और कई ऐसे टीचर्स भी हैँ जो जुग्गी झोपडी वाले बच्चों को निशुल्क पढ़ाते हैँ l
स्कूल प्रबंधन ने जहाँ एक ओर शिक्षकों को सम्मानित किया वहीँ डॉक्टर्स को तथा कई जाने माने पत्रकारों को भी प्रतीक चिह्न दे कर सम्मानित किया l
वारिस निशां पब्लिक स्कूल क्षेत्र में जहाँ एक ओर शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में जाना जाता है वहीँ दूसरी ओर समय समय पर निशुल्क टीचर्स ट्रेनिंग भी आयोजित करता रहता है l जिससे की ना सिर्फ वारिस निशां बल्कि इलाके के दूसरे टीचर्स भी फायदा उठाते रहते हैँ l ये पूरे इलाके के शिक्षा के स्तर को सुधारने की राह में एक अहम क़दम है l
कार्यक्रम में इलाके के कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया l जैसे भाजपा से डॉक्टर सौलत पाशा, डॉक्टर सऊद, मौलाना शारिक़ साहब, आज़ाद इंटर कॉलेज से शमून सर, फैज़ान सर, मेहराज सर और मुख्य अतिथि के रूप में अहमद हसन मास्टर साहब भी तशरीफ़ लाये l
इन सबके अलावा कई स्कूलों तथा सामाजिक संस्था के प्रबंधक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे l जैसे अल इदारा से शोएब सर, अल मदीना स्कूल से शमशाद सर, मंथन स्कूल से रिहान अब्बासी तथा एक्सीलेंस क्लासेज से मोहसिन सर आएं हुए थे l
पूरे कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने को लेकर बात हुई l
वारिस निशां पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री शबाब अहमद खान साहब से जब इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया की शिक्षा के क्षेत्र में जो भी कार्य किया जा रहा है वो कोई भी कर रहा है उन सबको एक प्लेटफार्म पर ला कर इलाके की हवा का रुख बदला जा सकता है l
स्कूल की प्रधानाचार्य फरहा अफ़रोज़ तथा तबस्सुम मैडम ने स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर बुके और गुलाब देकर तथा खुशबू लगाकर मेहमानो का स्वागत किया l
स्कूल मेंटर हुमा मैडम और सना मैडम ने स्कूल करिकुलम से सबको अवगत कराया l रवीना मैडम ने स्कूल के मिशन और विज़न बताया l molana शारिक़ साहब तथा डॉक्टर सौलत पाशा ने संस्था द्वारा की गई पहल की सराहना की और भविष्य में और अच्छा करने के लिए स्कूल प्रबंधन तथा स्टाफ को प्रोत्साहित किया पत्रकारों में असलम चौधरी पत्रकार, तारिक चौधरी, उस्मान भाई, नईम ,रवि ,आदि लोग मौजूद रहे l
Post A Comment:
0 comments so far,add yours