एस बी एफ एरिया कोर ने किया प्रोजेक्ट राहत के तहत निःशुल्क कंबल वितरण
गाजियाबाद। डासना एम तक़वा कॉन्वेंट स्कूल यासीन गाड़ी वार्ड नंबर 5 कस्बा में मंगलवार को एस बी एफ डासना एरिया कोर ज़िला गाजियाबाद से मेहराज अली (प्रोजेक्ट राहत संयोजक डासना यूपी वेस्ट) की निगरानी में निःशुल्क कंबल वितरण का प्रोग्राम किया, इस प्रोग्राम में लगभग 50 कंबल व साल वितरण किए गए। मेहराज अली ने प्रोजेक्ट राहत के बारे में बताया कि ये प्रोजेक्ट पूरे भारत में लगभग 16 स्टेट में किया जा रहा है। मेहराज अली ने डासना में बेहतरीन अंदाज में सर्वे कराया और जरूरतमंद को कंबल व साॅल देकर कहा कि इसी तरह भविष्य मे हम आगे भी मदद करते रहेंगे। डासना में होने वाले सभी प्रोजेक्ट्स की पूर्ण जानकारी दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाजी आरिफ पुर्व चेयरमैन व डॉक्टर सोलत पासा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने शिरकत की और प्रोग्राम की बहुत तारीफ की। जिसमें दिव्यागजनों को सम्मिलित कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई। वही प्रोग्राम में लगभग 50 से अधिक कंबल व साॅल वितरण किए गए, जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा द्वियांगजनों ने सम्मिलित होकर निःशुल्क कंबल वितरण से लाभ उठाया। इस निःशुल्क कंबल वितरण में डासना मेहराज अली ने बताया कि एस बी एफ को सरकारी योजनाओं का भी लाभ दिलाने में मदद करेंगी। इसी प्रोग्राम में हाजी कामिल महामंत्री, मास्टर चाँद, मोहम्मद वेश, प्रिंसिपल ललित कुमार, फरमान, अरमान, अर्श, फरीद अली, शाहनवाज, क़ारी गुलफाम, हुजैफ़ा, आदिल, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: शाकिब पंवार
Post A Comment:
0 comments so far,add yours