जेएमएसआईटी गाजियाबाद के छात्रों का वर्सेंटस ग्रुप में चयन








जेएमएसआईटी गाजियाबाद ने अपने छात्रों के लिए एक सफल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें प्रमुख आईटी सेवा एवं इंजीनियरिंग कंपनी वर्सेंटस ग्रुप ने भाग लिया। इस ड्राइव में जेएमएसआईटी के पांच छात्रों का चयन वेब डेवलपमेंट इंटर्न के पद के लिए किया गया है। इस पद पर छात्रों को घर से काम करने का अवसर दिया गया है और उन्हें 2.4 लाख सालाना का स्टाइपेंड भी मिलेगा।


वर्सेंटस ग्रुप के मानव संसाधन एवं ग्राहक संबंध प्रबंधक श्री नरेंद्र कुमार ने इस प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन किया और छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा की। शिवम कुमार (बीसीए), शिवम कुमार ०२ (बीसीए), उस्मान - बीटेक (कंप्यूटर साइंस), अमन कुमार - बीटेक (कंप्यूटर साइंस), हर्ष - एमसीए का चयन किया गया ।


यह जेएमएसआईटी के लिए गर्व का विषय है कि उसके छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनी में इंटर्नशिप का अवसर प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए संस्थान की प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रमुख सुश्री तन्वी गौर की विशेष प्रशंसा की गई है, जिन्होंने छात्रों को इस अवसर के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए भविष्य में और भी उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित किया।


संस्थान के निदेशक प्रॉफ० (डॉक०) अनिरुद्ध बिस्वास और प्रिंसिपल प्रॉफ० (डॉक०) प्रवीण गुप्ता ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। जेएमएसआईटी हमेशा अपने छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा और बेहतर करियर अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।



Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours