रामलीला ध्वज पूजन का हुआ आयोजन





शामली कांधला :आज दिनांक 19 अगस्त जन्माष्टमी के पावन पर्व पर  250 वर्षो से चली आ रही परम्परागत 

प्राचीन श्री रामलीला पंचवटी मण्डप ट्रस्ट रजि0 कैराना रोड रामलीला मैदान कांधला जनपद शामली उत्तराधिकारी श्री रामलीला कमेटी कांधला तत्कालीन प्रबन्धक स्वर्गीय कैलाशचंद्र पुत्र  भगवती प्रसाद द्वारा प्राचीन रामलीला मंचन हेतु माता श्री शाकुम्भरी देवी का पूजन प्रारंभ

आज से  11 दिवसीय रामलीला ध्वज पूजन के लिये मध्यप्रदेश के नरखेड़ा से पांच विद्वान आचार्यो द्वारा जप ,यज्ञ पूजापाठ का आयोजन प्रारम्भ किया गया यह परम्परागत लगभग 250 वर्षो से होती आ रही थी 50 वर्षो से 11 दिवसीय पूजा किसी कारण से बंद कर दी थी जिसको ट्रस्ट के अध्यक्ष सिद्वपीठ माँ शाकुम्भरी पीठाधीश्वर महंत स्वामी भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय ने प्रारम्भ किया उन्होंने कहा 2022 रामलीला मंचन एवं मेला महोत्सव ट्रस्ट द्वारा 20 सितम्बर 2022 से किया जाएगा जिसके लिये 11 दिन बाद झंडा रामलीला मैदान पर  लगाया जाएगा इस मौके पर महाआरती में मुख्य अतिथि शामली चेयरमैन प्रत्याशी विजय कौशिक ने अपनी धर्मपत्नी सहित किया  सभी को प्रसाद विरतण किया गया इस मोके पर ट्रस्ट के कार्यवाहक अध्यक्ष रूपेश प्रजापति, कोषाध्यक्ष देवीदास जयंत,उपाध्यक्ष गौरव चौधरी, मेला प्रबन्धक सुधीर सैनी,प्रबन्धक विनोद शर्मा एडवोकेट, सचिव रिक्की रावत, संरक्षक रणधीर सिंह, मेला सह सचिव तेजपाल पूर्व सभासद, ट्रस्ट सदस्य निर्दोष चौहान, 

अशोक जावला  किरसन मिस्त्री ,जितेंद्र चौधरी ,वासु शर्मा ,नितिन शर्मा,सचिन शर्मा,अभय कुमार शर्मा सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours