ग्राम प्रधान की पहल पर कब्जामुक्त करायी गयी

तालाब की जमीन      


        

कई वर्ष से था दबंग का तालाब की जमीन पर कब्जा 

सी डी ओ ने दबंग को लगाई फटकार 


जौनपुर :मुफ्तीगंज स्थानीय विकास खंड के मुर्तजाबाद गांव में बुढ़हु बाबा के स्थान के पास दबंग ब्यक्ति का तालाब के जमीन पर कई वर्ष से कब्जा था ।

ग्राम प्रधान निर्मला यादव के पहल पर कई वर्ष से तालाब के जमीन पर कब्जा किए हुए ब्यक्ति से मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत कर कब्जा की गयी जमीन को खाली करायी गयी जब कि मुख्य विकास अधिकारी अनुप शुक्ल ने कब्जा किए हुए ब्यक्ति डाटा और फोन से एस डी एम केराकत को अवगत करा कर नये तालाब की खुदाई अपने सामने शुरू करवाई यह कार्य मनरेगा से शुरू कराया गया है नये तालाब का शिलान्यास सी डी ओ ने किया इसमें जाप कार्ड मजदुरो को काम भी मिला ।

ग्राम प्रधान निर्मला यादव और उनके पति संजय यादव ने कई वर्ष से कब्जा की गयी जमीन को खाली करा कर एक इतिहास रच दिया जिससे गांव में उनकी बड़ी सराहना हो रही है इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी साथ में उपस्थित रहे|       

   रिपोर्ट: प्रियंका देवी


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours