खबर का हुवा असर कांधला नगरपालिका कर्मचारी आये हरकत में,  सफाई कार्य कराया शुरू 



(पत्रकार सादिक सिद्दीकी)


कांधला (शामली) कस्बे के मोहल्ला मोलानान वार्ड नंबर 17 के सफाई मामले में हालात गंभीर 

जैसे ही इस  मामले की खबर मेट्रो लाइव न्यूज़ पर चलाई गयी ।  जब कांधला पालिका अध्यक्ष हाजी बब्ला हसन की नजरों के सामने खबर आई पालिका अध्यक्ष हाजी बब्ला हसन तुरन्त एक्शन में नजर आए ओर तुरंत पालिका कर्मचारियों को हड़काते हुए सफाई के सख्त आदेश दिये। आज दिनाँक 12/6/2021 को  अमरीश बाबू द्वारा  सफाई अभियान चला कर सफाई कार्य कराया गया।  मौके पर सुपर वायजर राशिद बेग रहे मौजूद रहे।


राष्ट्रीय मानव अधिकार की टीम जुबैर मलिक दानिश सिद्दीकी इजहार सादिक सिद्दीकी मौजूद रहे 17 वार्ड से गुड्डू बिल्डर  भी मौके पर मौजूद रहे ।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours