छात्राएं कर रही है ग्रामीणों को कोरोना वेक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक।



*(रिपोर्टर सादिक सिद्दीकी कांधला)*


 कांधला एन एस की टीम के दुवारा नगर के मुख्य चौराहे पर रॉड आर्ट बनाकर लोगो को कोरोना के प्रति सचेत उससे बचाव के उपायों को बताया रविवार को एनएसएस शामली की टीम के दुवारा रेलवे रोड सिथत हिन्दू इंटर कोलिन के समीप मुख्य चौराहे पर कोविड अनुरूप व्यवहार जीवन से करे प्यार जागरूकता अभियान के तहत सड़क पर आर्ट बनाकर लोगो को जागरूक किया गया राष्ट्रीय सेवा यूजना की स्वयंसेविकाओं ने नगर में लोगो को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारियों से अवगत कराया मास्क इस्तेमाल करने के उपयोग बताए एंव घरों से बाहर नही निकलने की अपील की वही सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी इतना ही नही घर जाकर 20 सेकिंड तक हाथ धोने की अपील की ओर पोस्टर बनाकर घर रहने का संदेश दिया साथ ही घर मे रहने के फायदे सक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिग के फायदों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराने में महत्वपूर्ण योगदान किया रॉड आर्ट के माध्यम से उन्होंने सभी से कोरोना वेक्सीन लगवाने की भी अपील की उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के एक मात्र रास्ता है 100 प्रतिशत वेक्सिनेशन जिन्होंने नही लगवाई है वह अपनी जिम्मेदारियों को समझे और जल्दी से जल्दी वेक्सीन लगवाए आपकी सुरक्षा के साथ ही आपके परिवार समाज और राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित है इस दौरान संघ्या चौहान माफिया सैफी हेमा ठाकुर सोनम चौहान कोमल चौहान निशा चौहान सरिता चौहान नेहा चौहान आकशा सेनी शालू सेनी के साथ भाजपा के पूर्व जिया महामंत्री तरुण अग्रवाल का सहयोग रहा।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours