मिट्टी के भराव को लेकर मारपीट,चार भाइयों खिलाफ मामला दर्ज
मसूरी। ग्राम रघुनाथपुर पूठी स्थित 6 बीधा खेत के भराव की मिट्टी तथा राख उठाने को मना करने पर मारपीट करने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दो युवक भाइयों को मारपीट करने वाले चार आरोपी भाईयों के खिलाफ थाना मसूरी में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पीड़ित ग्राम खिचरा निवासी रियासत का आरोप है कि थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पूठी स्थित उसके 6 बीघा खेत से आरोपित भराव की मिट्टी और राख उठा रहे थे। आरोपियों ने लगभग 20 ट्रॉली राख और मिट्टी उसके खेत से पहले ही उठा ली है। रियासत तथा उसके भाई न्नंहे द्वारा मना करने पर आरोपितों ने डंडों से मारपीट करने के बाद जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़ित द्वारा आरोपी निवासी गण ग्राम शेखुपुर, जनपद हापुड़ खिचरा चंदू, नौशाद, आमिर तथा आजाद के खिलाफ थाना मसूरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours