नलकूप ठीक करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत


मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुआ हादसा



सरूरपुर : शुक्रवार को पांचली बुजुर्ग गांव में घर के आगे से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तारों की चपेट में आने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।हादसा घर के बाहर नल ठीक करते समय  लाइन से पाइप टकराने के कारण हुआ। हादसे को लेकर मृतक के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। 

यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार को दोपहर के समय पांचली बुजुर्ग गांव में उस वक्त हुआ जब गांव में ही मृतक असर मोहम्मद पुत्र बाबू के घर के बाहर लगे इंडिया मार्का सरकारी नल को ठीक करने के लिए लोग लगे हुए थे। बताया गया कि इसी नल के ठीक ऊपर से हाईटेंशन लाइन   भी गुजर रही है। नल ठीक करते समय पाइप हाईटेंशन लाइन से टकराने के कारण असर मोहम्मद पुत्र बाबू की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मिस्त्री ईसा पुत्र यूसुफ जख्मी हो गया। हालांकि हादसे के बाद परिवार वाले भी उन्हें बचाने के लिए दौड़े लेकिन करंट की चपेट में आने के कारण परिवार वालों की हिम्मत नहीं पड़ी। बाद में विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई। हादसे को लेकर परिवार वालों में मौत होने के कारण कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के 6 बच्चे हैं और इकलौता परिवार का काम आने वाला था। परिवार के मुख्य की मौत के बाद से परिवार  में कोई कमाने वाला नहीं बचा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जब तक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर हादसे का सबब बनी हाई टेंशन लाइन को ग्रामीणों ने आबादी से दूर करने के लिए भी पावर कारपोरेशन विभाग के अफसरों से मांग की है।

रिपोर्ट :उस्मान चौधरी

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours